text
stringlengths
0
6.43k
' एक अन्य ने पूछा, 'क्या आप सांस ले सकती हैं?
शांत जब मैं लिख रहा हूँ!
हालांकि उन्होंने बाद में यह टिप्पणी हटा ली थी।
मैं भी आगे एक लानत इंच नहीं देख सकता!
’ मैंने झुंझलाकर कहा।
यही कारण है कि पुलिस था!
आप दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं!
”” एक ने टिप्पणी की।
अमिताभ ने लिखा.
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी रेनी शोना, वयस्क बनने में आपका स्वागत है।
मैं मुस्कराना नहीं रोक पाई!
शुक्रिया मेरे दोस्त इस बेहतरीन तोहफे के लिए।
देखो मुझे क्या मिला!
क्या जनाब!
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया।
· जल संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्तर पर जल संसाधन आयोजना के मुद्दे के समाधान में वैज्ञानिकों, अभियंताओं, जल से जुड़े समुदायों, पंचायती राज संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों और अन्य हितधारकों को शामिल करने हेतु 485 जिलों में हमारा जल-हमारा जीवन नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
· नमामि गंगे नामक समन्वित गंगा संरक्षण कार्यक्रम को मंजूरी दी गई, जिसपर 20000 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इसे वर्ष 2020 तक पूरा किया जाएगा।
(क) ग्राम परिषदों और न्यायालयों का गठन औरइस पैरा के अधीन उनके द्वारा प्रयोक्तव्य शक्तियां.
(1) शब्द ' कदाचार' जो अनुच्छेद 124(4) और (5) और संविधान के अन्य सुसंगत उपबंधों के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को लागूहै, से न्यायाधीश का ऐसा आचरण या आचरण का अनुक्रम अभिप्रेत है जो न्यायपालिका की प्रतिष्ठा के प्रति अपकीर्तिकर या बदनामी करता है और जिसके कारण जनता का न्यायपालिका में विश्वास और भरोसा खंडित हो जाता है ।
(11) जहाँएकसेअधिक अनुरोध विभिन्नउच्च न्यायालयों काउसके नामलिदिय के समक्ष अधारा (4)या उपधारा (5) याउपधारा (6) केअधीनकिएगएहैवही उच्च न्यायालय या उनके नामनिर्दक जिसके समक्ष सुसंगतउपधारा केअधीन था अनुरोध या निवेदन कियागयाहै, अकेले निवेदनपर विनिश्चयकरनेकेलिएसक्षम होगा। '
केरूप में अंतःस्थापित किया जाना है-“(2ख) जहां कम्पनी के किसी निक्षेपकर्ता ने पूर्व में निक्षेप पर उद्भूत ब्याज का संदाय माफकर दिया हो वही कम्पनी इस तथ्य का उल्लेख ऐसी माफी के पश्चात् निक्षेपों के आमंत्रण के लिए निकाले गए प्रत्येक विज्ञापन में करेगी ।
“ (4) यदि न्यायाधीश चिकित्सा बोर्ड द्वारा आवश्यक समझी गई चिकित्सा परीक्षा कसने को सहमत हो जाता है, तो उक्त बोर्ड न्यायाधीश को विशेषज्ञों की ऐसी अन्य चिकित्सा रिपोर्ट अथवा राय प्रस्तुत करने की अनुज्ञा दे सकता है जो वह (न्यायाधीश) यह साबित करने के लिए आवश्यक समझता है कि वह किसी शारीरिक या मानसिक असमर्थता से ग्रस्तनहीं है और तत्पश्चात् चिकित्सा बोर्ड के कहने पर की गई चिकित्सा परीक्षा पर तथा न्यायाधीश द्वारा प्रस्तुत यथा पूर्वोक्त सामग्री पर आधारित एक रिपोर्ट बोर्ड अपने निष्कर्षों सहित परिषद् को प्रस्तुत करेगा ।
(5) एकल मध्यस्थकेसाथ किसीमाध्यस्थप मेंउपधारा (2) मेंनिर्देशितकरार के असफल होनेपर यदिपक्षकार ऐसी सहमतिकेलिएदूसरेपक्षकार सेएक पक्षकार द्वारा अनुरोधप्राप्तहोनेसे60दिनके भीतर मध्यस्थपरसहमति होनेपरअसफलरहती हैतोऐसी लियुक्तिकरनेकेअधिकारका अधित्यजन करनामानाजाएगा, यदिऐसीनियुक्तिउतअवधिके भीतरनहींकीजातीहैऔरउच्चन्यायालययाउसके द्वारा नामनिदिकिसीव्यक्ति यासंस्था द्वारा नियुक्ति कीजाएगी।
(ख) इसआगकीधारा8,9, 27 और36ऐसेअन्तर्राष्ट्रीय माध्यस्थमा (वाणिज्यिक होया नहीं) केलिएभीलागूहोंगीजहाँ पाध्यस्थमकास्थाल भारत से बाहरहो या माध्यस्थम करार मेंविनिर्दिष्टनकियागयाहो।
(इ) न्यायालय सेएक जिले में आरम्भिक अधिकारिता का प्रधान सिविल न्यायालग, किसी शहरमें आरंभिक अधिकारिता बाला सिटी सिविल न्यायालय और इसमें माध्यस्थम्के विषय-वस्तुको बनाने वाले प्रश्नोंको अबधारितकरनेकी अधिकारिता रखने वाली इसको साधारण प्रारंभिक सिरिल अधिकारिता रखने वाला उच्च न्यायालय भी सम्मिलित है यदिबहएकबादकी विषय-वस्तुबनचुकाथालेकिनइसमेंऐसेप्रधान सिविल न्यायालय या प्रधान न्यायाधीश पिटी सिविल न्यायालय यालघुवादोंके किसी भी न्यायालय के निम्नतर श्रेणी का कोई न्यायालय सम्मिलित नहींहै।
“ (ञञ) विधिक सेवाएं' के अंतर्गत किसी अधिवक्ता द्वारा किसी व्यक्ति की ओर से किसी न्यायालय, अधिकरण या किसी अन्य अर्ध-न्यायिक निकाय के समक्ष किसी मामले या अन्य विधि कार्यवाहियों के संचालन में कोई सहायता या सेवा प्रदान करना. या किसी विधिक मामले में किसी व्यक्ति को परामर्श या सहायता देना आता है.
जेटली ने कहा, 'मैं जम्मू, छत्तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश और केरल में पांच और आईआईटी स्थापित करना चाहता हूं।
' उन्होंने कहा कि आयोग ने व्यापक हित में संज्ञान लिया है क्योंकि हमें लगता है कि दिल्ली पर शासन करने वाली पार्टी और एक ऐसी पार्टी जिसके सदस्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं, उसके एक प्रवक्ता होने के नाते उन्हें इस तरह का एक ब्लॉग नहीं लिखना चाहिए था जिसमें पितृसत्ता की सड़ांध और स्त्री जाति से द्वेष की बू आती हो।
संतोष गंगवार ने यहां एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा, 'फेस्टिवल सीजन से पहले, ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को 2018-19 के लिए जमा अंशदान पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
जयललिता ने कड़े शब्दों वाले पत्र में कहा- चोगम में भारतीय पक्ष के किसी भी तरह की शिरकत अथवा बातचीत से न केवल श्रीलंका शासन को बल मिलगा बल्कि इस अत्यधिक संवेदनशील मुद्दे पर तमिलों की भावना एवं जनमत और भड़केगा।
’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब और स्थल में से एक का पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य दिग्गज क्रिकेटरों की तस्वीर ढकना या हटाना बेहद अफसोसजनक कार्रवाई है।
ईपीएफओ ने श्रम मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है, '' सभी पेंशनभोगियों को न्यूनतम 1,000 रूपया मासिक पेंशन सुनिश्चित करने के लिए ईपीएस-95 (कर्मचारी पेंशन योजना-1995) के तहत सरकार का योगदान मौजूदा 1.16 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.79 प्रतिशत करने का मजबूत मामला है।
एक न्यायिक अधिकारी ने कहा, 'करीब 200 जजों ने तेलंगाना जजेज असोसिएशन के तत्वाधान में बैठक में भाग लिया और आज से 15 दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने का प्रस्ताव पारित किया।
जायसवाल ने कहा, 'हकीकत यह है कि उत्तर प्रदेश में हम स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे और कोई ऐसा होने से रोक नहीं सकता।
... और अब हम दास नहीं हैं ...
पत्र में उन्होंने लिखा है, ऐसा लगता है कि आप (बिग बॉस टीम) करणवीर (बिग बॉस घर में जिन्हें केवी कहकर पुकारा जा रहा है) से किसी बात पर नाराज हैं लेकिन हमें नहीं पता क्या बात है।
1. (1) अवयस्क की अभिरक्षा या लालन-पालन के सम्बन्ध में, और अवयस्क की या उसके लिए न्यासत: धारित सम्पत्ति के प्रशासन के सम्बन्ध में या ऐसी सम्पत्ति की आय के उपयोजन के सम्बन्ध में, माता को वही अधिकार और प्राधिकार होगा जोविधि के अनुसार पिता कोहोताहैऔरमाता और पिता के अधिकार और प्राधिकार समान होंगे और उनका प्रयोग किसी एक द्वारा बिना दूसरे के किया जा सकेगा।
18 क. धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 के अधीन यथा उपबंधित के सिवाय दंड विधि संशोधन अध्यादेश, 1944 के उपबंध इस अधिनियम के अधीन यथासंभव कुर्की, कुर्कीगत संपत्ति के प्रशासन और अपराध के द्वारा उपाप्त धन या संपत्ति की कुर्की या अधिहरण के आदेश के नि-पादन को लागू होंगे ।
5. कोई विवाहित स्त्री अपनीओरसे, किन्तुअपने पतिसेस्वतंत्र रूपसे, बीमेकीकोई पालिसी लेसकेगी औरवहतथाउससेहोनेवाले सभी फायदे, यदि पालिसी मेंयह प्रत्यक्षतः अभिव्यक्त होकिवहइस प्रकार होगा उसकी पृथक् सम्पत्तिहोगीऔरउस पालिसी द्वारा साक्ष्यित संविदा उसी प्रकार विधिमान्यहोगी मानोवह किसी अविवाहित स्त्री के साथ कीगईहो।
- डीबीटी और एआईएसटी के बीच पर्यावरण एवं अनुवादकीय अनुसंधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय डीबीटी-एआईएसटी केंद्र स्थापित करने के लिए सितंबर 2017 में भारत में शिखर सम्मेलन के दौरान एक संयुक्त अनुसंधान अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए
” मानसिक तथा यौन रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों पर प्रतिबंध?
सर्वेक्षक बीमाकर्ता याबीमा किएगएव्यक्ति कीओरसे किसी अनिश्चित घटना से उत्पन्न हानि का अन्वेषण, सर्वेक्षण, प्रबंधन, उसका परिमाण और मूल्यांकन करेगा और कार्यवाही करेगा, अपना कार्य आचार संहिता का दृढ़ता केसाथ पालन करतेहुए, जिसकी ऐसे सर्वेक्षकसे आशा कीजाती है, निष्पक्षता औरवृत्तिक निष्ठा सेकरेगा तथा उसके बारेमें विनियमों मेंविनिर्दिष्ट समयके भीतर रिपोर्टदेगा ।
अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग का पाकिस्तान के बारे में कहना है, यह ऐसे कुछ देशों में है जिन्होंने मौत की सजा को जारी रखा है और फांसी पर लटका रहे हैं.
{उन क्रियाकलापों सेपूर्व, जिनसे प्रकृति को महत्वपूर्ण जोखिम होनेकीसंभावना है, सर्वांगीणजांच की जाएगी. उनके प्रस्तावक उन प्रत्याशित लाभों को दर्शाएगें जो प्रकृति कीसंभावित क्षतिसेबहुत अधिक होंगे
न्याय प्रशासन, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय को छोड़कर सभी न्यायालयों का गठन और संगठन, उच्च न्यायालय के अधिकारी और सेवक. भाटक और राजस्व न्यायालयों में प्रक्रिया.
स्वास्थ्य विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से 19 बीमार लोगों के रक्त नमूनों की जाचं पुणे स्थित विषाणु संस्थान में कराई गई थी और ये सभी नकारात्मक पाए गए1 इन लोगों को बुखार
में विदेशियों के प्रवेशकरने, रहनेतथा प्रस्थान करनेका विनियमन करनेऔरउनके अवैध प्रवेश तथा अप्रवास को रोकने भारत औरउनसे संबंधित या प्रासंगिक मामलों का उपबंध करने केलिए अधिनियम
और हमें बुश वाले बहाने मत दीजिएगा कि 'अगर हम वहाँ नहीं जाएँगे, तो वे सब यहाँ आ जाएँगे।'
और तुम।
कोई अन्य निष्कर्ष मौन के महत्वपूर्ण मूल अधिकार के विरुद्ध होगा जो कि ऐसा अधिकार है जो कि, जैसा पहले कहा जाचुका है, अनुच्छेद 6 द्वारा गारंटीकृत निष्पक्ष प्रक्रिया के सिद्धांत की आधारशिला है ।
“अधिकरण के किसी विनिश्चय या आदेश द्वारा व्यथित कोई व्यक्ति उच्च न्यायालय में अपील फाइल कर सकेगा ।
प्रशासनिक कार्यालय के निदेशक द्वारा, आंकड़ों के आधार पर उठाई गई समस्याओं का स्वयं न्यायालयों द्वारा निराकरण किया जाना था
उपरोक्त कानूनी तर्क के अतिरिक्त, एक संवैधानिक उलझन भीहै यदि हम एडमसन बनाम कैलिफोर्निया 1947 332 यू. एस. 46 में असहमत न्यायाधीशों द्वारा दिएगए वक्तव्यों पर ध्यान दें......यदि आप अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध वक्तव्य देने के लिए बाध्यनहीं कर सकते तो आप उसके मौनरहने के कारण उसके विरुद्ध कोई निष्कर्ष भीनहीं निकाल सकते क्योंकि ऐसा करनेसेतोवहमौनरहनेकी अपेक्षा स्पष्टतया बोलने के लिए बाध्य हो जाएगा।
“बकाया” तब “विलंब की उपछाया है जब अप्रत्याशित कारणों से मामले में विलंब होता है |23 वर्तमान मामले में, यदि हम यह कल्पना करे कि पांच वर्म तक के विलंबित सभी वाद व्यापकतः न्यायोचित कारणों से विलंबित हुए (जो सत्य नहीं हो सकता है) तो अब भी वादों की ऐसी काफी संख्या है (50% से अधिक) जो “बकाया” गठित करता है और जो युक्तियुक्त सीमाओं से परे विलंबित लगता है|
' अनुच्छेद 6(2) दण्डनीय अपराध से आरोपित प्रत्येक व्यक्ति को तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक विधि
अनुच्छेद 22 प्रदत्त करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को जिसे गिरफतार किया गया हैऔर अभिरक्षा में विरुद्ध रखा गया है, गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट न्यायालय तक यात्रा के लिये आवश्यक समय छोड़करऐसी गिरफतारी सेचौबीस घंटे की अवधि में निकटतम मजिस्ट्रेट के पक्ष पेश किया जायंगा।
कुछ हद तक घबराए हुए अमेरिकी नागरिक के रूप में इस विशाल दक्षिण एशियाई महानगर के एक होटल के कमरे में, मैंने साहर करने और खुद को देखने का फैसला किया।
- 1939 के अधिनियम के अधीन करने के लिए प्रत्याशित हो सकती है, न्यायमूर्ति गार्नर ने यह कहा. कि जहां किसी जिले में बकाया है वहां न्यायिक परिषद् यह सुनिश्चित करेगी कि क्या ऐसा विशिष्ट न्यायाधीश सौंपे गए कार्य को करने में पिछड़ा हुआ है या उसे क्या सहायता दी जाए जिससे कि कार्य अद्यतन किया जा सके।
पहली जेडब्ल्यूजी में हुई चर्चा के आधार पर जापान के कृषि, वानिकी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय (एमएएफएफ) और भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (एमओएएफडबल्यू) ने कृषि और मत्स्यपालन को लेकर भारत में निवेश को प्रोत्साहित करने के तरीके पर विचार किया, और 29 अक्टूबर 2018 को कृषि और मत्स्यपालन के क्षेत्र में जापान द्वारा भारत में निवेश प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए
क्योंकि कभी हम दास थे ...
किन्त, जब कोई न्यायाधीश जो किसी उच्च न्यायालय की न्यायपीठ में बैठचका हो किसी मुकदमेबाज की ओर से उसकी अर्जियां और उसके निवेदन प्रस्तुत करते हुए परामर्श के रूप में किसी अन्य उच्च न्यायालय में विधि-व्यवसायी के रूप में उपस्थित होता है तो उससे न्यायाधीश की प्रतिष्ठा नहीं बढ़ती और हम समझते हैं उससे उस व्यवस्था की प्रतिष्ठा भी नहीं बढ़ती है। ' या तिचके के ति तस स पीपता पी प -'।
इंग्‍लैंड के लिए 58 टेस्‍ट में 229 विकेट लेने वाले गॉफ ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे लिए, बटलर के पास अपना करियर बचाने के लिए दो टेस्‍ट मैच हैं।
उन्होंने कहा, चंद्रबाबू की हर मंशा यह देखने की थी कि मतदान प्रतिशत कम हो, लेकिन सौभाग्य से लोगों ने उनके नाटक को समझ लिया और उनके जाल में नहीं फंसे।
लक्ष चीन एक नवाचार उन्मुख समाज बनने के लिए
राज्यपाल ने कहा, “पश्चिम बंगाल के अजॉय चक्रवर्ती को कला के क्षेत्र में पद्मभूषण सम्मान पाने के लिए ढेरो शुभकामनाएं।
स्वदेशी नवाचार के लिए क्षमताओं का विकास करना और नए विज्ञान आधारित उद्योगों में अग्रणी स्थानों पर छलांग लगाना
• पूर्वी रेलवे के निर्माण विभाग में एलएएन आधारित कम्प्यूटरीकृत परियोजना प्रबंधन पैकेज एलएआरएसवाईएस को लागू किया।
क्या आपइस सुझाब सेयसहमत हैं कि विवाह विच्छेद को डिक्रीदेनेकेलिा विवह की अपरिहार्य वि च्छिन्नता कोएकअच्छे आधारकेरूप मेंसमाविष्ट करने कीपुष्टिसे हिन्दू विवहा अधिनियम में संशोधन किया जाए ?
प्रधानमंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल में 20 से अधिक वर्षो तक के अपने शासन के दौरान उन्होंने खुद को स्वतंत्र भारत के सबसे कुशल प्रशासक और राजनेता के तौर पर स्थापित किया।
सुची की प्रविष्टि 63, 64, 65 और 66 के उपबन्धों के अधीन रहते हुए, शिक्षा जिसके अन्तर्गत तकनीकी शिक्षा, आयुर्विज्ञान शिक्षा और विश्व विद्यालय शिक्षा है, श्रमिकों का व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ।
स्पष्टीकरण ---इस नियम की किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा किवहउसक्रेता को, जो डिक्रीदार नहींहै (अथवा किसी व्यक्तिकोजोऐसेव्यक्तिकीप्रोर सेकार्यकर रहाहै) इस नियमके अधीन आवेदन करने के लिएसमर्थ बनातीहै।
स्पष्टीकरण---इस संहिता के अन्य उपबंधों के अधीन रहतेहुए, यह महत्वपूर्ण नहींहैकि प्रतिदावा का वाद-हेतुक, उसी संव्यवहारपर आधारित नहींहै जिस पर वाद है, अथवा यहबात कि बाद धनकेलिए नहीं है, अथवा प्रतिदावा धन केलिएनहींहै।
स्पष्टीकरण 2--इस आदेश कीकोईबात किलो बंधक, भार, आडमान, गिरवी या अन्य प्रतिभूतिको जिसका वर्जन जंगम सम्पत्ति की बाबत किया गया हो, लागू नहीं
स्पष्टीकरण--गिरफ्तारी के वारंट या कुर्की के आदेश पर केवल तब कार्रवाई कीजानीचाहिए जब वह उपधारा (1) में उपबन्धित के अनुसार जिला न्यायालय के माध्यम से प्राप्त होता है।
स्पष्टीकरण---जहां, इस अनुसूची के आदेश 22 में अंतर्विष्ट उपबंधों के परिणामस्वरूप, किसी वाद का उपशमन हो जाता है अथवा दावे केकिसी भाग का उपशमन हो जाता है तो ऐसे उपशमन को ऐसा पर्याप्त आधार नहीं माना जाएगा जिस पर वादी को इस उपनियम के अधीनऐसेवाद से अथवा दावेकेऐसेभाग सेप्रत्याहरण करनेकी, औरनया वाद संस्थित करने की स्वतंत्रता के साथ, अनुमति प्रदान की जाए।
निजी क्षेत्रकेबैंको के लिए, आरबीआई ने आशा व्यक्त की है कि हमारे परिदृश्य यह भी दर्शाते हैं कि निजी क्षेत्रके बैंक इस प्रयास के परिणामस्वरूप नियामक पूंजी नहीं चाहेंगे।
तथापि, परिभाषा ‘ऐसे किसी सूचना के प्रकाशन जिसका इस अधिनियम के अधीन समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी किसी अधिसूचना द्वारा या तत्समय प्रवृत्त किसी विधि द्वारा प्रतिषेध किया गया है, ' अपवर्जित करती है ।
मैं आपको बता नहीं सकता खुल के कि मैं किन समस्याओं का सामना कर रहा हूँ।
मेरे पास सूडानी सरकार के कार्यों के रूप में कोई आशावाद नहीं है, लैंटोस ने कहा।
मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण होगा कि बहुत अधिक निष्कर्षों पर कूदने से पहले हम जांचकर्ताओं को अपना काम करने दें।
दो दलों का जिक्र करना चाहूंगा- एनसीपी और बीजेडी।
मैं इस तरह के बहुत सारे खेलों के साथ नहीं जुड़े रहना चाहता।
अगर सुपरमैन खतरे के बारे में पता था और कुछ नहीं किया,
राय ने यहां विश्व व्यापार मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक सत्र में कहा ‘‘… यदि आप वास्तव में यह चाहते हैं कि इनमें से कुछ संस्थान (जैसे सीबीआई और सीवीसी) कुछ करके दिखाये, आपको जोखिम उठाना होगा और … साहस दिखाते हुये इन्हें संवैधानिक दर्जा देना चाहिये।
“ अगर सरकार द्वारा भुगतान की गई ब्याज दर वृद्धिदरसे कम है, तो सरकार का सामना करने वाला इंटरटेम्पोरल बजट बाधा अब बांधता नहीं है।
उस प्रश्न के उत्तर में, टॉम क्रूज एलआरएच [एल। रॉन हबर्ड] तकनीक से धरती पर एक अरब से ज्यादा लोगों का परिचय कराते हैं।
सभी परिस्थितियों के प्रकाश में वामंदों की वैधता का अपीली पुनरीक्षण करने में सहायता प्रदान करने के लिए, सभी विधारण न्यायालयों से अब यह अर्पोक्षत हो कि येउन प्रतिपक्षियों से, जोदोष स्वीकार करने का अभिवाक करतेहै।
उसेअद्यतन वनाने के लिए विधानमण्डल हिन्दू विवाह अधिनियम और विशेष विवाह अधिनियम के उपबन्धों से सहायता ले सकता है तथा उस स्थिति में जब विवाह भंग हो गए हों,पुरुषों और स्त्रियों को एक-दूसरे से पृथक् होने के काम कोआसान बनाने के लिए अनेकानेक मुद्दों पर विचार कर सकता है।
निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि सिद्धांतों के तहत मैं हत्या की सजा के खिलाफ हूं लेकिन ये बेहद क्रूरतम अपराध था, जिसके लिए कड़ी से कड़ी सजा की आवश्यकता थी।
- भारत-जापान के बीच संयुक्त प्रयोगशालाएं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डाटा एनेलिटिक्स) के क्षेत्र में:- टोक्यो विश्वविद्यालय और आईआईटी बॉम्बे के बीच इंटरनेट ऑफ थिंग्स और मोबाइल बिग डाटा एनेलिसिस को लक्ष्य करने वाले बुद्धिमान भरोसेमंद साइबर फिजिकल सिस्टम के निर्माण के लिए. टोक्यो विश्वविद्यालय और आईआईटी हैदराबाद के बीच जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत स्थिर फसल उत्पादन के लिए डाटा विज्ञान आधारित सहयोग प्रणाली के लिए: और क्यूशू विश्वविद्यालय व आईआईटी दिल्ली के बीच इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्पेस में सुरक्षा के लिए।
अंतर्देशीय दत्तक ग्रहण इस शर्त परहो कि संबद्ध गैर सदस्य राज्य कार्य में भाग लेनेकी अपनी रजामंदी.
” यह एक न्यायिक शक्तिहै “जो किसी न्यायिक निकाय को ही सौंपी जा सकती है।
यह स्पष्ट नहीं है-----------~~-कि 1858 के अधिनियम 35के अधीन (वंगात माइगर्स ऐट) यदि पागल गितारा विधि के अधीन संयुक्त हिन्दू कुटुम्ब का सदस्य है और की कोई पथक सम्पत्ति नहीं हैतोकिसी भी परिस्थिति में उसका प्रबन्धक निमुक्त नहीं किया जा सकता ।
हमारी राय में इस सामान्य नियम जिससे भिन्न-भिन्न निर्वचन होने की संभावना है, के बजाय धारा 345 के उपबंध की तरह स्पष्ट और विनिर्दष्ट उपबंध करना बेहतर है ।
इसका मतलब है कि हमें शांत रहना चाहिए।
यह पूरी तरह निराशाजनक है, है न?
उन्होंने लिखा है, जिस तरह इजरायल-फिलीस्तीन मसला फिलीस्तानी हितों को तवज्जो दिए बगैर नहीं सुलझ सकता, उसी तरह कश्मीरी अवाम के हितों को ध्यान में रखकर इस मसले के समाधान के बगैर दक्षिण एशिया में स्थायी शांति की बहाली संभव नहीं।
खान ने कहा।
“ सभी से प्रेम करें, कुछ पर विश्वास करें और किसी के साथ भी गलत न करें. ”-विलियम शेक्सपियर
असम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध इस संविधान में किसी बात के होतेहुए भी, राष्ट्रपति, असम राज्य के संबंध में किए गए आदेश द्वारा, उस राज्य की विधान सभा की एक समिति के गठन और कृत्यों के लिए, जो समिति छठी अनुसूची के पैरा 20 से संलग्न सारणी के [भाग 1] में विनिर्दिष्ट जनजाति क्षेत्रों से निर्वाचित उस विधान सभा के सदस्यों से और उस विधान सभा के उतने अन्य सदस्यों से मिलकर बनेगी जितने आदेश में विनिर्दिष्ट किए जाएं तथा ऐसी समिति के गठन और उसके उचित कार्यकरण के लिए उस विधान सभा की प्रक्रिया के नियमों में किए जाने वाले उपांतरणों के लिए उपबंध कर सकेगा ||
README.md exists but content is empty. Use the Edit dataset card button to edit it.
Downloads last month
88
Edit dataset card